शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड में अरहर की फसलों से फूल झड़ने की समस्या सामने आई है। किसानों का कहना है कि इससे फसल की पैदावार पर बुरा असर पड़ रहा है। क्षेत्र के किसानों ने क्या कहा फसल से फूल झड़ने की समस्या पर बसंत जीवन पंचायत क्षेत्र के गढ़वा निवासी किसान अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्होंने छह महीने पहले लगभग पांच कट्ठा जमीन पर लहरी के पौधे लगाए थे। फसल अच्छी तरह तैयार भी हुई लेकिन अब पौधों पर फूल और कोड़ी आने के बाद वे तेजी से झड़ने लगे, जिससे फसल प्रभावित हो रही है। क्षेत्र के अन्य किसानों में अवधेश सिंह, मुकेश कुमार, रजनीश कुमार, रोशन मनीष कुमार, नितीश कुमार, शिव शंकर सिंह और भोला सिंह शामिल हैं, उन्होंने भी ऐसी ही समस्या बताई है। उनका कहना है कि वर्तमान कृषि पद्धतियों में उचित छिड़काव और दवाओं के बिना फसलों की अच्छी उपज प्राप्त करना कठिन है। कीटनाशकों और अन्य दवाओं के छिड़काव के अभाव में फसलें कीटों और बैक्टीरिया से प्रभावित होती हैं, जिससे लागत के अनुरूप उपज नहीं मिल पाती। दवा का करें छिड़काव इस समस्या के समाधान के लिए शिवहर की जिला कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा रंजन ने सलाह दी है। उन्होंने नैप्थाइल एसिटिक एसिड 4.5 (3 से 4 मिलीलीटर प्रति 15 लीटर पानी) का घोल बनाकर पौधों पर छिड़काव करें। इससे उनको अरहर की फसल उगाने वाले किसानों को फायदा होगा।
https://ift.tt/e7nNIlh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply