दरभंगा में 15 साल की नाबालिग का चचेरे भाई ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया। किशोरी कोचिंग के लिए घर से निकली थी। कोचिंग में साढ़े 3 घंटे तक पढ़ाई की। क्लास के बाद वो कोचिंग से घर के लिए निकली, पर वो घर नहीं पहुंची। रास्ते में आरोपी ने जबरन उसे ऑटो पर बैठा लिया। कोचिंग से घर की दूरी 3 किमी है। परिजन ने नाबालिग की खोजबीन रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां की, पर अबतक कहीं किशोरी का पता नहीं चला। मामला 29 नवंबर की सुबह का है। 1 दिसंबर को एफआईआर दर्ज हुई है। मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र का है। फरवरी में मैट्रिक का एग्जाम देने वाली है नाबालिग 10वीं में पढ़ाई करती थी। फरवरी में मैट्रिक का एग्जाम देने वाली है। परीक्षा को लेकर वो दिन-रात मेहनत कर रही है। परिवार में सभी को बोल रखा है कि एग्जाम में अच्छे नंबर लाऊंगी। एग्जाम में अब बस 2 महीने बचे हैं। इससे पहले उसके साथ ऐसा हादसा हो गया। परिजन को पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा, पर अबतक उसका पता नहीं चला है। पीड़िता के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। कोचिंग से थोड़ी दूर अगवा हो गई बेटी- मां पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी रोज की तरह कोचिंग से पढ़कर लौट रही थी। कोचिंग से थोड़ी दूर मेरी बच्ची आगे बढ़ी होगी। इतने में चचेरा भाई संदीप उसे उठा ले गया। ऑटो पर जबरन बेटी को बैठा लिया। वो उससे शादी करना चाहता है। बाजार के लोगों ने हमें घटना की सूचना दी। जब हमलोग संदीप के घर गए तो उसके परिवार वालों ने गाली-गलौज किया। मारपीट शुरू कर दी। हमें भगा दिया। हमें आशंका है कि बच्ची के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। कोचिंग से 9:20 बजे छुट्टी हो चुकी थी नाबालिग की चाची ने बताया कि लड़की सुबह 6 बजे कोचिंग गई थी और 9:20 बजे छुट्टी हो चुकी थी, लेकिन जब 10 बजे तक घर नहीं पहुंची तो परिजन ने शिक्षक से संपर्क किया। शिक्षक ने बताया कि कोचिंग से वो समय पर निकल चुकी थी। इसके बाद जानकारी मिली कि भरवाड़ा के पास एक व्यक्ति ने जबरन उसे ऑटो में बैठाया। बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष वसंत कुमार ने बताया, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नाबालिग को खोजने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस टीम हर संभव प्रयास कर रही है। जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/KjcFYpl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply