भास्कर न्यूज | खगड़िया नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा है कि शहर के किसी भी वार्ड में होने वाले मांगलिक, धार्मिक और पारिवारिक कार्यक्रमों को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना नगर परिषद की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिषद की सभी स्वच्छता सेवाएं साफ-सफाई, कचरा उठाव, चूना-ब्लीचिंग छिड़काव, विशेष सफाई अभियान और आवश्यकता अनुसार सफाई कर्मियों की तैनाती सभी नागरिकों के लिए समान रूप से उपलब्ध होंगी। नगर सभापति ने कहा कि कार्यक्रम की सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम निर्धारित समय के भीतर स्थल पर पहुंचकर साफ-सफाई सुनिश्चित करेगी और कार्यक्रम के अनुरूप वातावरण तैयार करेगी। नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने बताया कि परिषद की टीमें 24 घंटे नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर हैं। किसी भी वार्ड में छोटा या बड़ा कार्यक्रम होने पर टीम तुरंत पहुंचेगी। संक्रमणमुक्त वातावरण के लिए चूना-ब्लीचिंग का संयुक्त छिड़काव अनिवार्य रूप से किया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने कार्यक्रमों की जानकारी समय से दें, ताकि टीम तैयारी के साथ पहुंचकर पूरे क्षेत्र में सफाई कार्य सुचारू रूप से कर सके। अतिरिक्त टीमें और कार्यक्रम बाद की सफाई शहर में कार्यक्रमों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर परिषद ने अतिरिक्त सफाई दल तैनात किए हैं, जो कार्यक्रम स्थल के आसपास की गलियों और सड़कों में भी सफाई सुनिश्चित करते हैं। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी एक विशेष सफाई अभियान चलाकर पूरे क्षेत्र को फिर से स्वच्छ किया जाता है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे। नगर सभापति ने कहा कि स्वच्छ शहर बनाने में नागरिकों का सहयोग उतना ही महत्वपूर्ण है जितना प्रशासन का। समय पर सूचना और सफाई कर्मियों के साथ समन्वय से व्यवस्था और भी बेहतर बनेगी।
https://ift.tt/ihW8rnf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply