मोतिहारी पुलिस को रंगदारी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। अरेराज थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। इस साजिश में पीड़ित व्यवसायी का साला भी शामिल था। अरेराज थानाध्यक्ष प्रत्याशा ने बताया कि अप्रैल माह में अरेराज के अर्जुन पाठक से छोटू राणा और आशुतोष राणा गैंग के नाम पर व्हाट्सऐप कॉल करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम साइबर और तकनीकी आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। 1 लाख रुपये नकद और 3 मोबाइल फोन बरामद गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने छापेमारी कर मामले में संलिप्त राहुल तिवारी और मनीष तिवारी को गिरफ्तार किया। इनके पास से 1 लाख रुपये नकद और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल रंगदारी मांगने में किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए। गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही अर्जुन पाठक से रंगदारी की मांग की थी। जांच में यह भी सामने आया कि व्यवसायी से रंगदारी मांगने की साजिश में उसका सगा साला भी शामिल था, जिसने व्यक्तिगत रंजिश के चलते गिरोह से मिलकर पूरी योजना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी कई दिनों से पीड़ित व्यवसायी की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और उन्हें धमकी देकर पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे। गैंग से जुड़े लोगों की भी पहचान की जा रही पुलिस ने समय रहते इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि गैंग से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। छापेमारी अभियान में एसटीएफ और अरेराज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रंगदारी कांड के खुलासे के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।
https://ift.tt/Vb56WQq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply