वैशाली में बस ने एक ऑटो को टक्कर मारी, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 10 लोग घायल हैं। घायलों की हालत नाजुक है। हादसा जिले के हाजीपुर-लालगंज रोड पर कंचनपुर धनुषी के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया। बस भी क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। ऑटो हाजीपुर से लालगंज की ओर जा रहा था, जबकि बस लालगंज से हाजीपुर की तरफ आ रही थी। पुलिस फिलहाल मृतक और घायलों की पहचान करने में जुटी है। घटनास्थल की तस्वीरें…. तीन लोगों की मौत मृतकों में 2 की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के श्यामचक निवासी मोहम्मद दिलशेर और रहीमपुर गांव निवासी शंभू साह के बेटे राजीव कुमार के रूप में हुई है। करतांहा थाना अध्यक्ष कुणाल आजाद ने तीन मौत की पुष्टि की थी। दो घायलों की पहचान लालगंज सिरहन निवासी रंजन कुमार और लालगंज पोजिया निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है। खबर अपडेट हो रही है….
https://ift.tt/D0vRXnN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply