सिटी रिपोर्टर| बिहिया विधानसभा निर्वाचन कार्य 2025 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, शिक्षकों व कर्मियों को शनिवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। प्रखंड कार्यालय, बिहिया में शाहपुर विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अमरेंद्र कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मोनालिसा प्रियदर्शनी ने संबंधित कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताया गया कि उक्त लोगों ने निर्वाचन संबंधी कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने में बेहतरीन योगदान दिया। निर्वाची पदाधिकारी ने इस अवसर पर अंचलधिकारी रचना कुमारी, बीपीआरओ ऋषिका रत्नप्रिया, राजस्व अधिकारी राधेश्याम चौधरी, कल्याण पदाधिकारी , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार समेत अन्य को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। साथ ही शिक्षक शशि भूषण कुमार प्रसाद, डा. अरविन्द कुमार, जय प्रकाश, इमदाद समेत अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान व मनोबल बढ़ाया। साथ ही प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार, सर्वेश राम, सर्वजीत सिंह,सौरव तिवारी को मतदान केंद्र और सीएपीएफ के ठहराव में योगदान और बीएलओ के तौर पर अच्छा कार्य करने वाले को भी प्रोत्साहित किया गया।
https://ift.tt/F9x7uUz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply