विवाह पंचमी के पावन अवसर पर सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। प्रभु श्रीराम और माता जानकी के दिव्य विवाहोत्सव में शामिल होने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की आमद शुरू हो गई। 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्ज कराई उपस्थिति स्थानीय प्रशासन के अनुसार सुबह तक 30 हजार से अधिक भक्त पुनौरा धाम पहुँच चुके थे, जबकि मुख्य विवाह कार्यक्रम होने तक यह संख्या 50 हजार के पार पहुंचने का अनुमान है। मंदिर परिसर के भीतर और बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जानकी मंदिर को सजाया गया भव्य रूप में विवाह पंचमी के अवसर पर जानकी मंदिर और आसपास के क्षेत्र को भव्य ढंग से सजाया गया है। विवाह से जुड़ी पारंपरिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। शाम को भगवान श्रीराम और माता सीता के विग्रह को शोभायात्रा के रूप में निकाला जाएगा। इसके बाद श्रीराम-सीता विवाह की ऐतिहासिक झांकी प्रस्तुत की जाएगी। मिथिला की संस्कृति को जीवंत कर रहे आयोजन मंदिर प्रांगण में मटकोर, द्वारपूजा, बरात स्वागत और अन्य वैवाहिक रस्मों के आयोजन मिथिला की समृद्ध संस्कृति को जीवंत कर रहे हैं। भक्त इन अनूठी रस्मों का आनंद लेते हुए दिव्य वातावरण में भक्तिमय अनुभूति कर रहे हैं। नेपाल और बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे श्रद्धालु विवाह पंचमी में शामिल होने के लिए नेपाल, उत्तर बिहार और आसपास के कई जिलों से बड़ी संख्या में भक्त पुनौरा धाम पहुंचे हैं। श्रद्धालु इस पावन अवसर पर श्रीसीताराम विवाह के साक्षी बनकर स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंद श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। नगर निगम ने मार्गों को अतिक्रमण-मुक्त कर साफ-सुथरा बनाया है ताकि किसी श्रद्धालु को किसी तरह की असुविधा न हो। पुलिस, नगर निकाय और स्वयंसेवकों की टीमें लगातार भीड़ प्रबंधन में जुटी हुई हैं। विवाह पंचमी के इस भव्य आयोजन ने पुनौरा धाम में धार्मिक उत्साह और आस्था का अभूतपूर्व वातावरण बना दिया है।
https://ift.tt/YPCq73j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply