मधेपुरा। गम्हरिया थाना क्षेत्र के सिहपुर में बढ़ई रविंद्र शर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी संदीप सिंह ने बुधवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि हत्या की वजह परिवार के भीतर चल रहा अवैध संबंध था। मृतक का अपनी विधवा भाभी से संबंध था, जिसे लेकर भतीजा गुड्डू कुमार आक्रोशित था। भतीजे ने स्वीकारा अपराध — “चाचा का मेरी मां से अवैध संबंध था” तकनीकी जांच के आधार पर गिरफ्तार गुड्डू कुमार ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसके चाचा रविंद्र शर्मा का उसकी विधवा मां से अवैध संबंध था।गुड्डू ने बताया कि कई बार मना करने के बावजूद रविंद्र इस संबंध को जारी रख रहे थे, जिससे परिवार और समाज में बदनामी हो रही थी। इसी नाराजगी में उसने चाचा की हत्या की योजना बनाई। भाई और दोस्त के साथ मिलकर रची साजिश, मंदिर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग एसपी संदीप सिंह के अनुसार, गुड्डू ने अपने भाई प्रिंस कुमार और सुपौल जिले के कोशलीपट्टी निवासी मनीष कुमार को साथ लेकर हत्या की साजिश रची।25 नवंबर की शाम तीनों ने सिहपुर हनुमान मंदिर के पास रविंद्र शर्मा को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।गोली लगने से गंभीर रूप से घायल रविंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पहले दर्ज हुआ था अज्ञात अपराधियों पर केस हत्या के बाद मृतक की पत्नी चुन्नी देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया।टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय सुरागों के आधार पर गुड्डू को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुला राज, दो और गिरफ्तार — हथियार भी बरामद गुड्डू से पूछताछ में पता चला कि हत्या में तीनों ने सक्रिय भूमिका निभाई। गुड्डू के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रिंस और मनीष को भी गिरफ्तार किया। मनीष की तलाशी में पुलिस को— जांच टीम में गम्हरिया थानाध्यक्ष भी शामिल छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई में गम्हरिया थानाध्यक्ष लवकुश कुमार, एसडीपीओ की टीम सहित कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
https://ift.tt/joQKgCe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply