पूर्णिया पूर्व प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) धर्मेंद्र सहनी ने शुक्रवार को विक्रमपुर और बियारपुर पंचायत में अधूरे पड़े पंचायत सरकार भवनों का निरीक्षण किया। ये भवन कई वर्षों से लंबित हैं, जिससे स्थानीय सेवाओं का संचालन प्रभावित हो रहा है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, पंचायत सचिव प्रमोद कुमार, विक्रमपुर पंचायत के उपसरपंच मदन लाल मंडल और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने बीपीआरओ के समक्ष भवन निर्माण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की। निरीक्षण के बाद बीपीआरओ धर्मेंद्र सहनी ने पंचायत सचिव को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों पंचायतों में लंबित पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य अगले तीन माह के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। बीपीआरओ ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा न होने पर संबंधित कर्मियों और ठेकेदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था, लेकिन तकनीकी, प्रशासनिक और संविदात्मक कारणों से यह अब तक अधूरा है। बीपीआरओ ने जोर दिया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार भवन का शीघ्र निर्माण आवश्यक है, ताकि पंचायत क्षेत्र के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सरकारी योजनाओं, प्रमाण पत्रों और शिकायत निवारण जैसी सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने दोनों पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से निर्माण कार्य में सहयोग की अपील की। बीपीआरओ ने आश्वासन दिया कि भवन पूरा होने के बाद यह स्थानीय लोगों की सुविधा बढ़ाने और पारदर्शी प्रशासन व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
https://ift.tt/TnXoMSs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply