भास्कर न्यूज |सीतामढ़ी कलक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में सोमवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की सभी विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित मानकों और अपेक्षित गुणवत्ता के अनुरूप हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय टीमें नियमित रूप से योजनाओं की समीक्षा करेंगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा संचालित समेकित बकरी विकास योजना, समेकित मुर्गी विकास योजना, कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम तथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। डीएम ने इसके तहत 13 और 14 दिसंबर को केसीसी विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक पशुपालकों को योजना का लाभ मिल सके। सभी बीडीओ और अंचल अधिकारियों को कृषि, शिक्षा और मत्स्य विभाग से संबंधित अतिक्रमित भूमि हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया। साथ ही डीएम ने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक महीने में दो बार अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए और उसकी प्रतिवेदन रिपोर्ट जिला स्तर पर उपलब्ध कराई जाए। बैठक में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई। डीएम ने भवन निर्माण विभाग और योजना विभाग को सभी निर्माण कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता-युक्त तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। अनुपस्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की बैठक के दौरान हॉर्टिकल्चर पदाधिकारी और गव्य विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने और वेतन स्थगित करने का आदेश दिया। ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने विभिन्न विभागों को आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने हेतु अंचल अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में उद्योग, विद्युत, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, सहकारिता, आपूर्ति, पशुपालन विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई।
https://ift.tt/TBfz0In
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply