भास्कर न्यूज | पुरनहिया बेदौल आदम स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बीडीओ जितेंद्र कुमार राम, पंचायती राज पदाधिकारी रोमन कुमार और प्रखंड प्रमुख प्रमोद साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उत्सव का उद्घाटन किया। वार्षिक उत्सव में शांति निकेतन विद्यालय के बसंत पट्टी, बेदौल आदम, दोहरा सहबाजपुर और रीगा सहित विभिन्न ब्रांचों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। प्रस्तुतियों में मातृ-पितृ वंदना, मिथिला के गीत, चीरहरण प्रसंग, राष्ट्रगीत और ड्रामा सहित कई कलाओं का प्रदर्शन शामिल था। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की कलाकारी पर अभिभावकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार ने अतिथियों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य रश्मि कुमारी, अनिल कुमार सिंह, चंद्रभूषण पांडे, गोपाल तिवारी, सत्य प्रकाश, जीवनाथ झा, सोनी कुमारी, शिवानी कुमारी, अनिल झा आदि थे।
https://ift.tt/RW2OjiH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply