राजीवनगर निवासी वेटनरी के डॉक्टर पवन कुमार से एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। वे पशु आहार बनाने वाली कंपनी भी चलाते हैं। साइबर अपराधी ने पहले उनके वाट्सएप नंबर को हैक किया। इसके बाद उसने डॉ. पवन के अकाउंटेंट को एक खाता नंबर वाट्सएप किया और कहा कि इस पर बिजनस कोलैबोरेशन के लिए 50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो। फिर 15 नवंबर को अकाउंटेंट को वाट्सएप कर 50 लाख ट्रांसफर करवा लिया। डॉ. पवन को जब यह बात पता चली, तब उन्हें लगा कि किसी ने उनका वाट्सएप हैक कर एक करोड़ की ठगी कर ली है। जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, वह आंध्रप्रदेश का है। साइबर थाने के प्रभारी डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने कहा कि एक करोड़ की ठगी हुई है। जालसाज ने वाट्सएप मैसेज भी डिलीट कर दिया है। डिटेल निकालकर जांच की जा रही है। इधर, बिहटा के चंदन कुमार से भी 2.77 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। चंदन के मोबाइल पर एक लिंक आया। उन्होंने क्लिक किया तो वे टेलीग्राम के एक ग्रुप से जुड़ गए। उस ग्रुप में सभी निवेश की बात कर रहे थे। शातिर ने उन्हें भी निवेश के लिए राजी कर लिया। चंदन ने जब 2.77 लाख निवेश कर दिया, तब उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई। इसी तरह, जगदेव पथ में रहने वाले प्रभात कुमार से भी 2.77 लाख की ठगी हुई है। फुलवारी का एक युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार फुलवारीशरीफ का एक युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया है। एक युवती ने उसे वीडियो कॉल किया और न्यूड हो गई। दूसरे दिन एक युवक फोन किया और बोला कि वह पटना क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। यूट्यूब पर उसका न्यूड वीडियो है। डिलीट नहीं हुआ तो गिरफ्तारी होगी। उसने यूट्यूब ऑफिस का एक फर्जी नंबर युवक को दे दिया। युवक ने उस नंबर पर फोन किया। इसके बाद यूट्यूब का अधिकारी बता साइबर अपराधी ने उससे 80,998 रुपए की वसूली कर ली।
https://ift.tt/4fpFZXR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply