नीमचक बथानी|छठ महापर्व को लेकर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर स्थानीय लोगों और युवाओं ने स्वयं सफाई और मरम्मत का कार्य किया है। चुनावी व्यस्तता के कारण इस बार अधिकारियों द्वारा किसी भी छठ घाट का निरीक्षण या उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे श्रद्धालुओं में नाराजगी है। स्थानीय युवकों की कई टोली पूरे क्षेत्र के प्रमुख घाटों पर सक्रिय रही। उन्होंने घाटों की सफाई, बांस-बल्लियों से घेराबंदी और घाट की मरम्मत जैसे कार्य अपने स्तर से पूरे किए हैं। इस वर्ष फल्गु नदी में पानी का स्तर सामान्य से अधिक रहने के कारण घाट काफी खतरनाक स्थिति में है, लेकिन इसके बावजूद अब तक वहां बैरिकेडिंग नहीं की गई है। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पति अमीर कुमार ने अपने स्तर से एक जेसीबी मशीन की मदद से घाट की मरम्मत करवाई। नदी में इस समय पानी कम दिखाई दे रहा है, लेकिन बालू के उठाव से बने गड्ढे बेहद गहरे और जानलेवा हैं। इन्हीं गड्ढों के कारण एक माह पूर्व एक ही दिन में पांच युवकों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी कई श्रद्धालु नदी के दूसरे किनारे जाकर अर्घ्य देने की तैयारी में हैं।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply