DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लहेरियासराय थाना से 500 मीटर दूर 5 दुकानों में चोरी:बदमाशों ने दीवार तोड़कर उड़ाए 4 लाख कैश समेत सामान उड़ाए, पुलिस बोली- सीसीटीवी खंगाल रहे हैं

दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में चोरों ने बुधवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। थाना से मात्र 500 की दूरी पर पोलो मैदान केएम टैंक के पास 5 दुकानों में सेंधमारी कर लगभग चार लाख रुपए कैश समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह 10 बजे उस वक्त हुई, जब एक दुकानदार ने अपनी दुकान खोली। दुकान के अंदर पहुंचने के बाद देखा कि पिछले दीवार का एक हिस्सा टूटा हुआ है, अंदर सामान बिखरा पड़ा है। एक के बाद एक अन्य चार दुकानदारों ने भी जब दुकान खोली तो चोरी की जानकारी हुई। दुकानदारों ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। दुकानदारों ने कहा कि सामने की सड़क पर पुलिस गश्ती रहती है, लेकिन पीछे की ओर कोई गतिविधि नहीं रहने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। दुकानदारों का कहना है कि घटना बिल्कुल सुनियोजित लगती है। चोरों ने बड़े-बड़े सामान की भी चोरी की है, जिससे अंदाजा है कि चोरी की वारदात में 10 से ज्यादा लोग शामिल होंगे। टेलर दुकानदार बोला- अंदर सामान बिखरा पड़ा था टेलर दुकान के मालिक मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे जब दुकान खोला तो देखा कि पीछे से दीवार टूटी हुई है। गश्ती सिर्फ रोड पर किया जाता है, स्टेडियम के पीछे वाले एरिया में नहीं। इसी कारण चोरों ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि दुकान के अंदर पूरा कपड़ा बिखरा पड़ा था। कुछ कीमती कपड़े गायब मिले हैं। साथ ही दुकान के गले से 3500 और एक जैकेट के पॉकेट से 4000 नकद चोरी हो गया। उन्होंने कहा कि अभी भी पूरा सामान खंगाला जा रहा है कि और क्या-क्या गायब है। उन्होंने कहा कि पांचों दुकानों में एक ही रात पीछे की ईंट की दीवार तोड़कर चोरी की गई है। दुकानदारों ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल बताया है। किराना दुकानदार बोले- आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है किराना दुकान के संचालक लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि मेरे किराना दुकान के पीछे वाले हिस्से को तोड़कर चोर अंदर घुसे। पीछे की तरफ नशेड़ी लोग रहते हैं।एक ही रात में कुल पांच दुकानों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह जानकारी देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने लिखित आवेदन देने को कहा है। लिखित आवेदन देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। फास्ट फूड दुकानदार बोला- शटर खोलते ही पिछला दीवार टूटा मिला फास्ट फूड दुकान संचालक अभिनव कुमार बंटी ने बताया कि सुबह जब वे अपने भाई के साथ दुकान खोलने पहुंचे, तो शटर खोलते ही अंदर पिछला दीवार टूटा हुआ मिला। अभिनव ने बताया कि चोर दुकान से कॉमर्शियल सिलेंडर, चूल्हा, मोबाइल एसेसरीज और नगदी चोरी कर ले गए। दुकान में स्टाफ की ओर से जमा कर रखे हुए 21,000 हजार और गल्ले में रखे 1,400 भी गायब पाए गए। उन्होंने बताया कि दुकान में दो भरे हुए सिलेंडर और एक खाली सिलेंडर था, जो सभी चोरी कर लिए गए हैं। दुकानदार ने आशंका जताई कि स्टेडियम के पीछे के इलाके में नियमित रूप से गश्ती नहीं होने और शाम के समय गांजा पीने वाले युवकों का जमावड़ा रहने के कारण ही चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उसी इलाके में बैठने वाले कुछ संदिग्ध युवकों द्वारा चोरी करवाई जा सकती है। अभिनव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि वे लिखित आवेदन तैयार कर चुके हैं, जिसे जल्द ही थाना में जमा करेंगे। सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद दुकानदारों से आवेदन लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और गश्ती बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।


https://ift.tt/dZ8tOxL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *