सहरसा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने 18 वर्षीय रुबी कुमारी को फांसी लगाकर मार डाला और सबूत मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को जला दिया। यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है। वहीं सोमवार को ग्रामीणों के माध्यम से घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों तक पहुंची। घटना सौर बाजार थाना क्षेत्र के अजगैवा पंचायत के बंगाली टोला वार्ड नंबर 5 की है। बंगाली टोला निवासी उमा शर्मा के बेटे रितेश शर्मा ने दो माह पहले मधेपुरा जिले के घेलाढ़ थाना क्षेत्र के बनचौलहा बसदेवा गांव निवासी रामकुमार की बेटी रुबी कुमारी से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद रुबी अपने ससुराल में रह रही थी। एक लाख रुपए की मांग कर रहा था पति मृतका के परिजनों का आरोप है कि करीब 15 दिन पहले रितेश मजदूरी करने बाहर चला गया था, लेकिन वह फोन पर लगातार एक लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था। साथ ही ससुराल पक्ष के लोग भी रुबी को लगातार प्रताड़ित करते थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रविवार रात रितेश की मां कारी देवी, पिता उमा शर्मा सहित सात लोगों ने मिलकर रुबी को फांसी लगाकर मार डाला। इसके बाद अपराध छिपाने के लिए जल्दबाजी में शव को जला दिया गया। सोमवार को ग्रामीणों के माध्यम से घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों तक पहुंची। सूचना मिलते ही परिजन ससुराल पहुंचे। आवेदन के आधार पर कार्रवाई कर रही पुलिस मामले की जानकारी सौर बाजार थाना को दी गई। थानाध्यक्ष अजय पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
https://ift.tt/1gSV5OD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply