अररिया के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर भगाने और फिर शादी से मुकरने का मामला सामने आया है। युवती ने आनंद कुमार सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जुलाई में एक शादी में हुई थी युवक-युवती की मुलाकात पीड़िता के अनुसार फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड संख्या-1 निवासी आनंद कुमार उर्फ आनंद मंडल ने जुलाई 2025 में युवती के गांव में एक शादी समारोह में मुलाकात की थी। इसी दौरान उसने युवती से प्रेम का इजहार किया और शादी का वादा किया। 30 जुलाई 2025 को आनंद कुमार युवती को शादी का लालच देकर बहला-फुसलाकर कटिहार ले गया। वहां उसने युवती को छह दिनों तक अपने साथ रखा और उनके बीच पति-पत्नी जैसे संबंध बने। लड़के के परिजनाें ने दिया था शादी का आश्वासन जब युवती के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई, तो आनंद के परिवार वाले युवती के गांव पहुंचे। उन्होंने युवती के पिता को आश्वासन दिया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और जल्द ही उनकी शादी करा दी जाएगी। तब तक युवती उनके साथ रहेगी। शादी की बात करने गए लड़की के परिजनों को लाठी-डंडे से पीटा दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब शादी की कोई सूचना नहीं मिली, तो युवती के पिता कुछ रिश्तेदारों के साथ मटियारी स्थित आनंद के घर पहुंचे। वहां उन्होंने आनंद के पिता से शादी की बात की, जिस पर लड़के के परिजन भड़क गए और शादी से साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि उन्होंने लाठी-डंडे लेकर युवती के पिता और रिश्तेदारों के साथ मारपीट करने का प्रयास किया, जिसके बाद वे किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। धोखाधड़ी, बहला-फुसलाकर भगाने का लगाया आरोप इस घटना के बाद युवती ने आनंद कुमार सहित उसके परिवार के कुल 9 लोगों के खिलाफ कुर्साकांटा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में धोखाधड़ी, बहला-फुसलाकर भगाने और मारपीट का आरोप लगाया गया है। कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रेम के नाम पर होने वाली ऐसी ठगी की घटनाओं को देखते हुए युवतियों और उनके परिजनों से सतर्क रहने की अपील की है।
https://ift.tt/s9nk4Zc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply