DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ललितपुर के डीएम बने सत्य प्रकाश:अमनदीप डुली का हुआ तबादला, अपर आयुक्त (मनरेगा) के पद पर नियुक्त

प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर शाम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए ललितपुर के डीएम अमनदीप डुली का तबादला कर उन्हें अपर आयुक्त (मनरेगा), लखनऊ के पद पर नियुक्त किया है। वहीं, झांसी नगर निगम के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश को ललितपुर का डीएम बनाया गया है। अमनदीप डुली ने महज तीन महीने पहले, 29 जुलाई 2025 को ललितपुर के जिलाधिकारी का पदभार संभाला था। अपने कार्यकाल के दौरान वे जनसुनवाई और त्वरित निस्तारण की कार्यशैली के लिए चर्चित रहे। जनता के बीच लोकप्रियता हासिल की। सूत्रों के अनुसार, उनके तबादले के पीछे भाषाई संप्रेषण की कठिनाइयां और दीपावली के दौरान सोशल मीडिया पर जारी किए गए उनके संदेश का व्यापक वायरल होना भी चर्चा का विषय रहा। डीएम ने दीपावली पर जनता को शुभकामनाएं देने के लिए वीडियो संदेश जारी किया था। हालांकि, स्थानीय स्तर पर अमनदीप डुली को संवेदनशील, सरल और जनसुलभ अधिकारी के रूप में सराहा गया। वे नियमित रूप से कार्यालय में बैठकर आम लोगों की शिकायतों का निस्तारण करते थे। अब जिले की कमान आईएएस सत्य प्रकाश संभालेंगे। जो इससे पहले झांसी नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। उन्हें एक अनुभवी और प्रशासनिक दृष्टि से कुशल अधिकारी माना जाता है। शासन स्तर पर यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और रणनीतिक बदलाव माना जा रहा है।


https://ift.tt/HIUL5ge

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *