लखीसराय में बच्चों में कला, संस्कृति और सिनेमा के प्रति रचनात्मक रुचि विकसित करने के उद्देश्य से बुधवार को तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया। संग्रहालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित अन्य मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम वंदे मातरम के सामूहिक गायन से शुरू हुआ। यह फिल्म फेस्टिवल 3, 4 और 5 दिसंबर तक जिले के तीन निर्धारित स्थलों – लखीसराय संग्रहालय, राज सिनेमा और महादेव टॉकीज में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को मुफ्त फिल्में दिखाई जाएंगी। संबंधित विषयों के विशेषज्ञ बच्चों के साथ समीक्षा सत्र करेंगे आयोजकों के अनुसार, फेस्टिवल का उद्देश्य केवल मनोरंजन प्रदान करना नहीं, बल्कि फिल्मों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा, इतिहास, समाज और संवेदनाओं को समझने का अवसर देना है। प्रत्येक फिल्म प्रदर्शन के बाद संबंधित विषयों के विशेषज्ञ बच्चों के साथ समीक्षा सत्र करेंगे। इससे छात्रों को फिल्म निर्माण की तकनीकों, कैमरा संचालन, अभिनय की बारीकियों, कहानी की संरचना और विषय चयन जैसे पहलुओं को समझने का मौका मिलेगा। अनुरिता झा, अजय ब्रह्मात्मज, मोहित मट्ट, रवि शेखर और डॉ. हितेंद्र पटेल शामिल होंगे मास्टर क्लास और इंटरएक्टिव सेशन के लिए फिल्म जगत और कला क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां लखीसराय पहुंच रही हैं। इनमें अभिनेत्री एवं फिल्मकार अनुरिता झा, वरिष्ठ फिल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज, अभिनेत्री मोहित मट्ट, फिल्मकार रवि शेखर और प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. हितेंद्र पटेल शामिल हैं। पहले दिन फीचर फिल्म ‘परीक्षा’ का प्रदर्शन फेस्टिवल के पहले दिन फीचर फिल्म ‘परीक्षा’ का प्रदर्शन किया गया, जो शिक्षा और संघर्ष के विषयों पर आधारित है। इसके अलावा, क्षेत्रीय संस्कृति और स्थानीय इतिहास से जुड़ी ‘गिद्ध’ तथा लखीसराय डॉक्यूमेंट्री भी कार्यक्रम में प्रदर्शित की जाएंगी। सांस्कृतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा आयोजन स्थानीय बुद्धिजीवियों का मानना है कि यह आयोजन जिले के सांस्कृतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा। इससे बच्चों को रचनात्मक सोच विकसित करने में मदद मिलेगी और फिल्म, साहित्य तथा कला के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं के उभरने का भी अवसर मिलेगा। आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले वर्षों में यह फेस्टिवल लखीसराय की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करेगा।
https://ift.tt/1084StO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply