लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। बोले- ‘बहन जी न्याय करो- सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो।’ इसके साथ ही ‘PDA को न्याय दो’ का नारा लगाया। अभ्यर्थियों ने कहा-संघर्ष करते-करते थक चुके हैं। मायावती के आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों में तीखी नोकझोंक हुई। प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं थे। इसके बाद चार लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने बसपा प्रतिनिधी से बातचीत कर ज्ञापन सौंपा। 3 तस्वीरें देखिए… सुप्रीम कोर्ट में सरकार की लचर पैरवी प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश सरकार की लचर पैरवी की वजह से उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पा रही। पिछले 5 वर्षों से रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आगामी 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में डेट लगी है, जिसको लेकर अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि सरकार की तरफ से मजबूत पैरवी हो और पक्ष में निर्णय आए। प्रदर्शनकारियों के डेलिगेशन से बीएसपी महासचिव मेवालाल ने मुलाकात करके ज्ञापन हासिल लिया। अभ्यर्थियों ने मेवालाल से मायावती तक उनकी बात पहुंचाने की फरियाद लगाई।प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। पढ़िए प्रदर्शनकारियों ने जो कहा… संघर्ष कर करके थक चुके हैं जौनपुर से आए मनोज कुमार यादव ने कहा- सड़कों पर संघर्ष करके थक चुके हैं। हम PDA, बहुजन और SC समाज के बेटे हैं। हम बहन जी के बेटे हैं। उन्हें अपनी पीड़ा बताने आए हैं। उनसे निवेदन है कि हमारे मामले का निपटारा करवाएं। हम लोग हाई कोर्ट से जीते चुके हैं। फिर क्यों यह लोग मौन है और हमारा साथ नहीं देते? बहन जी हमारी आखिरी उम्मीद हैं देवरिया से आए धनंजय गुप्ता ने कहा- बहन जी हमारी आखिरी उम्मीद हैं। बहन जी पिछड़ों-दलितों की मसीहा हैं। मंचों से वह कहती हैं कि बीजेपी बहुत अच्छा काम कर रही है तो हम उनके पास आए हैं कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करें। हमें न्याय दिलाएं। इससे पहले हम एक बार बहन जी के पास गए थे। वह हमारी आवाज बनी थीं। हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई प्रतापगढ़ से आए मनोज ने कहा- नियुक्ति निकलने के बाद से लेकर अब तक लगातार संघर्ष कर रहे हैं। 5 सालों में कई बार मंत्रियों के आवास का घेराव किया। महीनाें इको गार्डन में धरना प्रदर्शन किया। मगर अब तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है। बहन जी हमारी पैरवी करें पिछड़ा आयोग ने भी स्वीकार किया था की सीटों में घोटाला हुआ इसके अलावा हम लोग हाई कोर्ट में भी केस जीते। मगर अब मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया। जहां सरकार पूरी तरीके से पैरवी नहीं करती। उनके वकील पहुंचते नहीं है, जिस वजह से मामला लटका हुआ है। हम बहन जी के पास आए हैं कि यह हमारी पैरवी करें। हम लोगों को रोजगार मिले। ………………………………….. संबंधित खबर पढ़िए 69000 शिक्षक भर्ती- अभ्यर्थियों को टांगकर ले गई लखनऊ पुलिस:शिक्षा मंत्री का आवास घेरा, ओपी राजभर-केशव मौर्य इस्तीफा दो के नारे लगाए लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। ‘योगी बाबा न्याय करो- सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो’ का नारा लगाने के साथ प्रदर्शनकारी, ‘ओम प्रकाश राजभर इस्तीफा दो’, ‘केशव मौर्य इस्तीफा दो’ का नारा भी लगा रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/F08hkME
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply