रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में रविवार देर रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का खौफनाक नतीजा सामने आया। बारात के स्वागत के दौरान अचानक चली गोली बक्सर जिले के एक शिक्षक को जा लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। खुशी से भरे माहौल में चीख-पुकार मच गई और कार्यक्रम मातम में बदल गया। बक्सर के 50 वर्षीय शिक्षक की मौके पर मौत मृतक की पहचान नंदन कुमार सिंह (50) के रूप में हुई है, जो बक्सर जिले के चिल्हर गांव निवासी स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह के बेटे थे। वे बक्सर नगर के पांडेय पट्टी में परिवार के साथ रहते थे और विशुनपुरा मध्य विद्यालय में शिक्षक थे। दो छोटे बच्चों के पिता नंदन सिंह की अचानक मौत से परिवार सदमे में है। पैतृक गांव में मातम पसरा है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। बारात पहुंचते ही शुरू हुई हर्ष फायरिंग जानकारी के अनुसार थनुआ गांव में हर्ष कुमार सिंह की बहन की शादी थी। बारात कंचनपुर (धौड़ाड थाना क्षेत्र) से पहुंची थी। स्वागत के बीच कुछ युवकों ने कथित रूप से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी।इसी दौरान चली गोली सीधे नंदन कुमार को लगी। परिजन और ग्रामीण उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद घटना की सूचना पर शिवसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि प्रारंभिक जांच में हर्ष फायरिंग की पुष्टि हुई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल भी बरामद किया है। अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। “हर्ष फायरिंग अवैध और जानलेवा” — डीएसपी डीएसपी दिलीप कुमार ने साफ कहा कि शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग पूरी तरह अवैध है, और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर मामला दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई जारी है। परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश एक जिम्मेदार शिक्षक की मौत से इलाके के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।शादी का खुशहाल माहौल कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गया और कार्यक्रम स्थल पर सन्नाटा छा गया।
https://ift.tt/xtEJpym
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply