रोहतास में एक शख्स ने पहले पत्नी और उसके बाद अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद को भी शूट कर लिया। मंगलवार की सुबह एक घर में तीन लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। तीनों शवों की सिर में गोली मारने के निशान हैं। मृतकों की पहचान अमित, शालिग्राम और नीतू देवी के रूप में हुई है। घटना जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल के भानस थाना अंतर्गत डिहरा गांव की है। एएसपी संकेत कुमार के मुताबिक अमित सिंह ने लाइसेंसी बंदूक से सोमवार की देर रात करीब 12:30 बजे पहले अपनी पत्नी नीतू देवी को गोली मारी। फायरिंग के बाद घर के लोग इधर-उधर भागने लगे और खुद को कमरे में बंद कर लिया। पत्नी की हत्या के बाद अमित घर के आंगन में पहुंचा। जहां अमित के पिता शालिग्राम ने अमित से रुकने को कहा। इस पर अमित ने अपने पिता को भी गोली मार दी। पत्नी और पिता की हत्या करने के बाद अमित ने खुद को भी शूट कर लिया। मानसिक रूप से परेशान था आरोपी अमित ग्रामीणों और परिवार वालों के अनुसार अमित सिंह पिछले काफी समय से मानसिक तनाव और घरेलू कलह से जूझ रहा था। कई बार घर में आए दिन छोटे-बड़े विवाद होते रहते थे। सोमवार रात भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने FSL टीम के साथ जुटाए साक्ष्य घटना की जानकारी मिलते ही बिक्रमगंज एएसपी अंकित कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं और अमित के मानसिक रूप से बीमार होने की भी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/N6i3xs1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply