बिजनौर रोडवेज डिपो परिसर में शनिवार दोपहर बड़ी चोरी की वारदात हो गई। बस से उतरते समय एक सर्राफ का बैग काटकर चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए के चांदी के जेवर उड़ा लिए। घटना से रोडवेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, हल्दौर निवासी सर्राफ मोतीलाल पुत्र रमेश चंद किरतपुर से चांदी के जेवर लेकर हल्दौर लौट रहे थे। दोपहर में जब वे बिजनौर डिपो में बस से उतरे, तो उन्होंने देखा कि उनका बैग कटा हुआ है और उसमें रखे पीले कपड़े के थैले में रखे चांदी के जेवर गायब हैं। यह देखकर उनके होश उड़ गए। मोतीलाल ने तुरंत परिजनों और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि बस से उतरते समय चार-पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया था। शक है कि उसी दौरान किसी ने बैग काटकर जेवर निकाल लिए। उन्होंने एक युवक का हुलिया बताया कि वह गोरा, लंबा और अच्छे कपड़े पहने हुए था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रोडवेज परिसर में तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि सर्राफ की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और टीम चोरों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि चोरी हुए जेवरों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। वहीं घटना के बाद रोडवेज डिपो पर यात्रियों में दहशत का माहौल है।
https://ift.tt/3HpLTdY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply