ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समस्तीपुर रेलवे मंडल के करीब 1200 लोको पायलट 48 घंटे के सामूहिक भूख हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान डीआरएम कार्यालय के समक्ष लोको पायलट बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं जो लोको पायलट ड्यूटी में है, वे भी भूख हड़ताल पर रहते हुए ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं। डीआरएम कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में आंदोलन शुरू की गई है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे भारतीय रेलवे रनिंग स्टाफ अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं। लोको पायलट्स की ओर से की गई हैं ये मांग इस मौके पर संगठन के जोनल सेक्रेटरी अशोक रावत ने कहा कि किलोमीटर भत्ता को टीए बढ़ोतरी के सापेक्ष में दिनांक एक जनवरी 2024 से 25% वृद्धि किया जाए। साथ ही एरियर भी दिया जाए। किलोमीटर भत्ता के 70% भाग को आयकर से छूट दिया जाए। रनिंग स्टाफ के आवधिक विश्राम को 16 घंटा प्लस 30 घंटा यानी कुल 46 घंटा किया जाए। इसके अलावा, सिग्नल पासिंग एट डेंजर के केस में रिमूवल की सजा को समाप्त किया जाए। संरक्षा एवं सुरक्षित परिचालन के उद्देश्य से रनिंग स्टाफ की अधिकतम ड्यूटी आवर्स एक स्ट्रेच में 8 घंटे तक सीमित किया जाए। सिस्टर लॉबी के नाम पर रनिंग स्टाफ के ड्यूटी आवर से घंटे की कटौती को अविलंब रोका जाए। उन्होंने कहा कि रनिंग स्टाफ पूर्व में भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लॉबी, मंडल कार्यालय, जोनल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। बावजूद अब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। अगर भारत सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो संभव है कि पूरे देश में रेल का चक्का जाम किया जा सकता है। भूखे रहकर ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन लोको पायलट ने बताया कि पूरे मंडल से करीब 100 की संख्या में लोको पायलट डीआरएम कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे हैं, जबकि अधिकतर लोको पायलट ड्यूटी पर रहते हुए भूखे ट्रेनों का परिचालन कर रहे हैं। इसके अलावा जो भी लोको पायलट रनिंग रूम में हैं तो वह वहां पर भूखे हैं। उन्होंने कहा कि लोको पायलट ने रेलवे प्रशासन से कह दिया है की ट्रेनों के परिचालन में कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन भूखे रहते हुए अगर कोई लोको पायलट को कुछ होता है तो इसकी पूरी जवाबदेही रेलवे की होगी। संयुक्त मंडल सचिव रोशन कुमार सिंह, पवन कुमार पप्पू, निर्दोष कुमार, अशोक कुमार, राकेश यादव, बैजनाथ रावत ,मनोज कुमार, सुभाष पासवान, उमाशंकर चौपाल, चंदन कुमार, सच्चिदानंद कुमार, सुनील कुमार, दयाशंकर राय ,संजीव कुमार, शशि रंजन कुमार, राजीव कुमार मिश्रा ,चंदन यादव, ऋषिकेश कुमार, अविनाश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोको पायलट शामिल हुए।
https://ift.tt/SkXxqpE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply