DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रेलवे ट्रैक पर मिली विवाहिता के शव की हुई पहचान:गोपालगंज में मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, चार साल पहले हुई थी शादी

गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। सलेमपट्टी गांव के पास रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया, जिसकी पहचान दो दिन बाद सोशल मीडिया के माध्यम से हो सकी। मृतका की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के इमलिया मांझा गांव निवासी शमसूद्दीन अंसारी की 30 वर्षीय पत्नी गुलशन खातून के रूप में की गई है। शव मिलने के बाद जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। रेलवे ट्रैक से मिला था अज्ञात शव जानकारी के अनुसार, गुरुवार को उचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की हालत देख प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मृतका की पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए। सोशल मीडिया से हुई पहचान शव की पहचान नहीं हो पाने पर पुलिस ने मृतका की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। दो दिन बाद तस्वीर देखकर मृतका के मायके पक्ष के लोग सदर अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान गुलशन खातून के रूप में की। पहचान होने के बाद उचकागांव थाना की पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। चार साल पहले हुई थी शादी शव लेने पहुंचे मृतका के भाई ने बताया कि गुलशन खातून की शादी करीब चार वर्ष पहले हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बीते कुछ समय से ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल के लोग दहेज में तीन लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मोबाइल छीनने और प्रताड़ना का आरोप मृतका के भाई ने बताया कि ससुराल वालों ने गुलशन का मोबाइल फोन भी छीन लिया था, जिससे वह मायके वालों से संपर्क नहीं कर पा रही थी। उन्होंने बताया कि वे लगातार अपनी बहन से बात करने के लिए उसके मोबाइल नंबर पर कॉल कर रहे थे, लेकिन फोन बंद आ रहा था। जब उन्होंने ससुराल पक्ष से संपर्क किया तो उन्हें बहन से बात नहीं करने दी गई। ‘कहा गया कि घर से भाग गई है’ परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने बहन के बारे में जानकारी मांगी तो ससुराल वालों ने पहले टालमटोल किया और बाद में कहा कि वह घर से भाग गई है। इसके कुछ ही समय बाद रेलवे ट्रैक से शव मिलने की खबर सामने आई। परिजनों का कहना है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गुलशन की हत्या की गई और साक्ष्य छुपाने के लिए शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। पुलिस ने शुरू की जांच उचकागांव थाना की पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सभी बिंदुओं पर पुलिस गंभीरता से पड़ताल कर रही है। मृतका के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जाएगी। इलाके में फैली सनसनी घटना के बाद सलेमपट्टी गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी का माहौल है। नवविवाहिता की संदिग्ध मौत को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं मायके पक्ष न्याय की मांग पर अड़ा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी निगाहें फिलहाल पूरे मामले में पुलिस की जांच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि गुलशन खातून की मौत दुर्घटना थी, आत्महत्या या फिर हत्या। पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सच्चाई सामने लाने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है।


https://ift.tt/X3Vha0m

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *