पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रदेश के 5 एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट और प्रमुख शहरों में बन रही रिंग रोड परियोजनाओं को समय से पूरा करने पर विशेष ध्यान देंगे। मंत्री ने सोमवार को विभाग में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि पीएम के विजन और सीएम के संकल्प को पूरा करेंगे। राज्य के सुदूर किसी कोने से पटना 4 घंटे में पहुंचने के लक्ष्य पर काम होगा। अगले पांच साल में एक्सप्रेस-वे एवं रिंग रोड परियोजनाओं को धरातल पर उतारेंगे। मॉनिटरिंग प्रणाली को टेक्नोलॉजी से सशक्त किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सुदृढ़ सड़क नेटवर्क से आर्थिक, सामाजिक तथा औद्योगिक गतिविधियों को गति मिल रही है। पथ निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अगले पांच वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने, पर्यटन स्थलों तक बेहतर मार्ग उपलब्ध कराने तथा औद्योगिक गलियारों को राज्य के अन्य हिस्सों से जोड़ने की योजनाओं पर तेजी से काम करेंगे। आधुनिक तकनीक का उपयोग बढ़ाने, निर्माण गुणवत्ता की निगरानी के लिए डिजिटल सिस्टम अपनाने तथा सड़क सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। जनता की समस्याओं एवं सुझावों के समाधान के लिए शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म की दिशा में भी काम किया जाएगा।
https://ift.tt/0LpP5dD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply