भास्कर न्यूज| पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। साल के अंतिम लोक अदालत में राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंक के 920 मामले में 5 करोड़ 72 लाख 7484 रुपए का समझौता हुआ। वहीं 3 करोड़ 24 लाख 73514 रुपए की वसूली हुई। वहीं न्यायालय के 816 क्रिमिनल केस एवं 574 पेंडिंग केस को समझौता के आधार पर समाप्त किया गया। बिजली के 116 वाद को समाप्त किया गया। जिसमें 1608642 रुपए की वसूली हुई। वहीं परिवार विवाद कुल तीन केस को समाप्त किया गया,साथ ही साथ भारतीय दूरसंचार निगम के कुल 17 केस में में 24545 की वसूली हुई एवं 28997 रुपए का समझौता हुआ। इससे पहले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी ने लोक अदालत का उद्घाटन किया । मौके पर परिवार न्यायालय के प्रिंसिपल जज राकेश कुमार, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, बार संघ के अध्यक्ष अवधेश तिवारी, प्राधिकार सचिव सुनील कुमार थे।
https://ift.tt/ebTJqow
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply