राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी हेचरी परिसर में बुधवार शाम पुलिस छापेमारी के दौरान फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया है। मामला लोडेड पिस्तौल के साथ लूट की योजना बनाने से जुड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम रामपट्टी हेचरी स्थित पानी टंकी के पास मिथिलेश यादव (रांटी मोहनपुर) और मनीष यादव (महिनाथपुर) अपराध की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर मिथिलेश यादव को लोडेड पिस्तौल के साथ दबोच लिया था, जबकि उसका साथी मनीष यादव मौके से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज की और थाना प्रभारी चंद्रकिशोर टुड्डू के नेतृत्व में आरती कुमारी एवं नए लाल प्रसाद की टीम ने महिनाथपुर निवासी दयाराम यादव के पुत्र मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया है।
https://ift.tt/f7eHxRp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply