अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के नया पट्टी बिस्टोरिया में अवैध हथियार लहराकर फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे लेकर अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है , इसके साथ ही देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया है। सोशल मीडिया किया था अपलोड गिरफ्तार युवक की पहचान बिस्टोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 12, नया पट्टी निवासी सुनील बहरदार 30 वर्षीय (पिता रमेश बहरदार) के रूप में हुई है। सुनील बहरदार ने एक बगीचे में देसी कट्टा हाथ में लेकर फायरिंग करते हुए अपना वीडियो बनाया था। उसने यह वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद सोमवार तड़के पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी सुनील बहरदार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरपी से की जा रही पूछताछ रानीगंज थाना अध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि अवैध हथियार लहराने और फायरिंग का वीडियो वायरल होने की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान छापेमारी में सुनील बहरदार के पास से अवैध हथियार बरामद किया गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना इंचार्ज ने यह भी बताया कि अवैध हथियार बरामदगी और अन्य संबंधित बिंदुओं पर भी जांच जारी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
https://ift.tt/Ia4giyx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply