कार्य योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया भास्कर न्यूज ।पूर्णिया नगर पंचायत चम्पानगर में सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितता का लोगों ने आरोप लगाया है। आरोप है कि नगर पंचायत के अधिकारी और प्रतिनिधियों ने नियम कायदे को ताक पर रखकर बिना सूचना बोर्ड लगाए रात के अंधेरे में पक्की सड़क की ढलाई करा दी। इस मामले को लेकर चम्पानगर बाजार के दर्जनों व्यवसायियों ने नगर विकास विभाग मंत्री, बिहार सरकार को हस्ताक्षरयुक्त लिखित शिकायत सौंपते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता किराना व्यवसायी सुरेश भगत सहित अन्य व्यवसायियों ने बताया है कि 6 दिसंबर की रात में जब लोग सो रहे थे तब चम्पानगर बाजार स्थित संत कुमार साह की दुकान से फुटबॉल मैदान तक सड़क ढलाई का काम शुरू कर दिया गया। आरोप है कि यह कार्य कार्यपालक पदाधिकारी, जेई जयकुमार, लेखापाल अमित कुमार और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि निर्भय कुमार सिंह की मौजूदगी में मनमाने ढंग से कराया गया, जबकि कार्य स्थल पर न तो कोई सूचना बोर्ड लगाया गया था और न ही निर्माण से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक किया गया।व्यवसायियों का आरोप है कि जब उन्होंने अधिकारियों और प्रतिनिधियों से सड़क निर्माण कार्य का स्टीमेट मांगा तो उनकी बात तक नहीं सुनी गई और कार्य जारी रखा गया। इससे पूरे निर्माण कार्य की पारदर्शिता और नीयत पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोपों के अनुसार सड़क ढलाई में गुणवत्ता की अनदेखी की गई। आधा इंच के बेडमशाली पर कहीं सड़क की मोटाई डेढ़ इंच तो कहीं दो इंच में ही ढाल दी गई। व्यवसायियों का कहना है कि इस तरह की सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाएगी, जबकि भुगतान पूरा निकाल लिया जाएगा। अनियमितता होने पर भुगतान में होगी कटौती नगर पंचायत चम्पानगर के कार्यपालक पदाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य अभी प्रारंभिक चरण में है। उन्होंने दावा किया कि कार्य उनके पर्यवेक्षण में कराया जाएगा। जेई को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जेई को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि कार्य में लापरवाही पाई गई तो भुगतान में कटौती की जाएगी।
https://ift.tt/3kOlL7J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply