भोजपुर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंडर-17 का आयोजन किया जा रहा है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में शुक्रवार को मुंगेर और सारण प्रमंडल के बीच मुकाबला खेला गया। मुंगेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सारण को 93 रन से हराया। मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर आलोक कुमार गौतम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर मुंगेर प्रमंडल की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज दिव्यांशु और अमोल ने शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दिव्यांशु ने 36 गेंदों पर 38 रन जबकि अमोल ने 33 गेंदों पर तीन छक्का और पांच चौकों की मदद से तेजतर्रार 45 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर उतरे बल्लेबाज ने भी तीन छक्का और दो चौके सहित 34 रन जोड़े। निर्धारित 20 ओवर में मुंगेर की टीम ने चार विकेट खोकर 187 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पूरी टीम 94 रन पर आउट सारण की ओर से मो. फराज अहमद ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। ज्योति राज को एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम मुंगेर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। पूरी टीम 94 रन पर सिमट गई। सारण के लिए अर्पित पांडेय ने 21, रेहान ने 16 और रितेश ने 10 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। मुंगेर के गेंदबाज सौरभ ने घातक गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किए। पांच विकेट लेने पर सौरभ को सम्मानित किया गया। पटना और दरभंगा प्रमंडल के बीच अगला मुकाबला मैच में फील्ड अंपायर सन्नी कुमार वर्मा और रवि कुमार, थर्ड अंपायर वेद प्रकाश, फोर्थ अंपायर सुभीत कुमार सिंह, मैच रेफरी राजीव कमल मिश्रा तथा स्कोरर कुंदन राज सिंह की भूमिका रही। आयोजन के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव विनीत राय, पूर्व अध्यक्ष मनोज पांडेय एवं कोषाध्यक्ष विवेक कुमार मौजूद रहे। अगला मुकाबला पटना प्रमंडल और दरभंगा प्रमंडल के बीच वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
https://ift.tt/7GUxmDj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply