पटना के राजीव नगर इलाके में अतिक्रमण और जाम के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत राजीवनगर ढाला से राजीव नगर बाजार में 1 नंबर रोड से 18 नंबर रोड तक अतिक्रमण हटाया गया है। साथ ही जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए राजीव नगर ढाला से बाजार की ओर आने वाले रास्ते को वन वे कर के ट्रायल किया गया। इस दौरान पटना DM, SSP, ट्रैफिक एसपी, स्थानीय थाने की पुलिस, नगर निगम की टीम समेत सैकड़ों कर्मी मौजूद रहे। लगातार जाम की आ रही थी शिकायत राजीवनगर इलाके में लगातार जाम की शिकायत वरीय अधिकारियों को मिल रही थी। इसके बाद आज यह एक्शन लिया गया। जो भी रेहड़ी पट्टी, फुटपाथ पर दुकानें गलत तरीके से सजाई गई थी, सभी हटा दी गईं। कुछ दुकानदारों को हिदायत भी दी गई है। दोबारा अगर जाम लगाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी पुलिस कर सकती है। चौराहे पर बल तैनात राजीव नगर जीरो नम्बर नाला, बाजार समेत प्रमुख चौराहों पर बल पुलिस बल तैनात किए गए हैं। ई-रिक्शा को भी नाले से सटे रोड के फ्लैंक में व्यवस्थित तरीके से खड़े करने की हिदायत दी गई है। पुलिस की पहल से आज दिन भर राजीव नगर के इलाके में जाम नहीं लगा। लोग एक लेन में गाड़ी चलाते नजर आए। जो लोग घुसने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें फोर्स डायवर्ट करती रही। सुबह से पूरे दिन यह सिलसिला आज चलता रहा।
https://ift.tt/DRfG0UN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply