मधुबनी जिले के राजनगर स्थित राज कैंपस में महाराजा कामेश्वर सिंह के निर्मित अनगिनत प्राचीन मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं। उचित रखरखाव के अभाव में ये ऐतिहासिक संरचनाएं अपनी पहचान खोती जा रही हैं। अब स्थानीय निवासियों को इन मंदिरों के जीर्णोद्धार की उम्मीद जगी है। मधुबनी जिले के खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन मंत्री बनाए जाने के बाद लोगों में आशा की नई किरण फूटी है। राजनगर के स्थानीय निवासी उदय कुमार सिंह, अविनाश कुमार, पवन कुमार, नवीन कुमार, अजय कुमार झा और जदयू नेत्री संगीता ठाकुर ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि पर्यटन मंत्री राजनगर राज कैंपस को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाकर इसका कायाकल्प करेंगे। इससे यह क्षेत्र एक महत्वपूर्ण पर्यटक केंद्र बन सकेगा। कैंपस में स्थित नौलखा मंदिर 1934 के भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन अन्य मंदिर उस समय पूरी तरह सुरक्षित थे। हालांकि, उचित रखरखाव न होने के कारण ये मंदिर धीरे-धीरे खराब होते गए और अब जर्जर स्थिति में हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से इन मंदिरों के उद्धार की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि नए पर्यटन मंत्री के प्रयासों से राजनगर राज कैंपस को उसका पुराना गौरव वापस मिल पाएगा और यह क्षेत्र पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से उभरेगा।
https://ift.tt/AqDVvi9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply