मधुबनी जिले के राजनगर में विवाह पंचमी का उत्सव भगवान राम और सीता के विवाह महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राजनगर के गांधी चौक स्थित सीताराम मंदिर से एक भव्य बारात निकाली गई। यह बारात और जुलूस भगवान राम के डोले के साथ नगर के विभिन्न मंदिरों और चौक-चौराहों से होते हुए मिर्जापुर के रामजानकी मंदिर पहुंचा। मिर्जापुर महंथपट्टी स्थित रामजानकी मंदिर में सीता और राम का प्रतीकात्मक विवाह महोत्सव संपन्न हुआ। इस विवाहोत्सव में सैकड़ों की संख्या में नर-नारी, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। भगवान राम के डोले के साथ आए बारातियों का मिर्जापुर स्थित रामजानकी मंदिर से जुड़े ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। विवाह की रस्म के दौरान बारातियों और सरातियों के बीच रंग, अबीर और गुलाल का प्रयोग किया गया, जिससे उत्सव का माहौल बन गया। इस अवसर पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था। साधु-संतों ने इस विवाह पंचमी महोत्सव का आयोजन किया। भगवान राम के साथ आए बारातियों को मिष्ठान और भोजन कराया गया, जिसके बाद उन्हें मिर्जापुर रामजानकी मंदिर से विदा किया गया।
https://ift.tt/EmIT4tw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply