मधुबनी के राजनगर थाना पुलिस ने मंगरौनी हार्ट हॉस्पिटल के पास से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की है। पुलिस ने 45 कार्टनों में रखी कुल 1350 बोतल नेपाली देसी ‘गौरव सोफी’ शराब जब्त की। इसके साथ ही खाली बोतलें, ढक्कन और विदेशी शराब के स्टिकर भी मिले हैं। बोरों में छिपाकर रखा था शराब थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश टुड्डू ने बताया कि पुलिस गश्ती दल को मिली सूचना के आधार पर तिलिया चौरी के बगल में स्थित हार्ट हॉस्पिटल के पास छापेमारी की गई। इस दौरान काले रंग के नौ बोरों में छिपाकर रखे गए 45 कार्टून बरामद हुए, जिनमें प्रत्येक कार्टून में 30-30 बोतल शराब थी। शराब की बोतलें और ढक्कन जब्त शराब के बोरों के साथ चार सफेद बोरों में शराब की खाली बोतलें, बोतल के ढक्कन और रॉयल स्टैग विदेशी शराब का एक बंडल स्टिकर भी जब्त किया गया। इस संबंध में राजनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) सिंटू कुमार द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस अब इस शराब बरामदगी के बाद तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/vT8NaCt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply