इस साल का राजकुमार केसवानी सम्मान जानी-मानी न्यूज़ एंकर, सामाजिक कार्यकर्ता, अतिथि वक्ता, और हिंदी टेलीविजन समाचार के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक ऋचा अनिरुद्ध को दिया जाएगा। समारोह 26 नवंबर को राजकुमार केसवानी के 75वें जन्मदिवस पर भोपाल में आयोजित होगा। पुरस्कार में एक लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह शामिल है। ऋचा अनिरुद्ध ऐसी शख़्सियत हैं जो लोगों के दिलों को छू लेने वाली सच्ची कहानियों से कई ज़िंदगियों में बदलाव ला चुकी हैं। उन्हें टॉक शो ‘ज़िंदगी लाइव’ की मेजबानी के लिए जाना जाता है। इस शो के सभी छह सीज़न को सर्वश्रेष्ठ टॉक शो का पुरस्कार मिला था। ऋचा ने 1996 में डीडी नेशनल के साथ फ्रीलांस एंकर के रूप में करियर शुरू किया था। स्मृति संस्थालय के संस्थापक बिजयदत्त श्रीधर ने बताया कि केसवानी विलक्षण पत्रकार थे। उन्होंने भोपाल गैस त्रासदी से पहले ही उससे जुड़े खतरों के बारे में तथ्यों के साथ खुलासा किया था। दैनिक भास्कर के संपादक रहे केसवानी का कॉलम ‘आपस की बात’ बेहद लोकप्रिय था। अलंकरण समारोह में ख्यात कवि और पत्रकार उदय प्रकाश, लेखक दिव्य प्रकाश दूबे व नीलोत्पल मृणाल, गीतकार राजशेखर और लेखक व निर्देशक बलराज स्याल, राजकुमार केसवानी से जुड़ी यादें साझा करेंगे।
https://ift.tt/B3gjAfi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply