बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक पर हमला कर उसकी कार में तोड़फोड़ की गई। पीड़ित ने कार से ढाई लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने लूट की घटना को संदिग्ध मानते हुए इसे रंजिश में हुई मारपीट बताया है और मामले की जांच कर रही है। आसमानपुर ग्राम निवासी निजाम ने बताया कि वह सुबह अपनी कार से पड़ोहिया जा रहे थे। रास्ते में वह अपने परिचित मुर्तजा अहमद से मिलने के लिए रुके। तभी उसी गांव के अली बहादुर, सिराजुद्दीन, शहजाद और मुन्ना ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। निजाम के रोकने पर आरोपियों ने सामने खड़ी उनकी कार पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित के अनुसार, हमलावर कार में रखे ढाई लाख रुपये और उनका फोन लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर रामगांव थाना प्रभारी मदन लाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि यह विवाद रंजिश के कारण दो पक्षों के बीच हुआ है। उन्होंने दोहराया कि लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/c4WoJ0Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply