महाराजगंज | स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक एवं महाराजगंज के मालवीय स्व.उमाशंकर प्रसाद की 122 वीं जयंती बुधवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। शहर में स्व.प्रसाद द्वारा स्थापित उमाशंकर प्रसाद हाइ स्कूल में उनकी जयंती पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुये विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं स्व उमाशंकर प्रसाद के पौत्र ई.प्रमोद रजंन ने कहा कि उमाशंकर प्रसाद ने क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया। क्षेत्र के बच्चों को प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा मिले, इसके लिये उन्होंने अपने निजी भूमि पर निजी कोष से उच्च एवं प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की। उन्होंने कहा कि उमाशंकर प्रसाद ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभायी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अमरेन्द्र कुमार सिंह, व संचालन दीनानाथ पाण्डेय ने किया। समारोह में मोहन कुमार पद्माकर, हरिशंकर आशीष, मनीष सिंह, सुमन कुमार सेनानी, राजकिशोर गुप्ता, अनीश कुमार,अभिषेक कुमार, संजीत किशोर द्धिवेदी, मधु द्विवेदी, रश्मि सिंह,अरविंद कुमार शर्मा,अलका रंजन, संतोष कुमार, राजकिशोर प्रसाद,नागेन्द्र कुमार,उषा कुमारी,फूल कुमारी,मंकेश्वर पांडेय आदि मौजूद रहे। सीवान | हरिद्वार स्थित पतंजलि पीठ में चल रहे विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम में एक प्रेरणादायी क्षण देखने को मिला, जब सीवान से देश-दुनिया में लाफिंग बुद्धा के नाम से विख्यात नागेश्वर दास को योगगुरु रामदेव बाबा ने विशेष आशीर्वाद दिया। स्वामी रामदेव बाबा ने उनके 25 वर्षों से जारी स्वस्थ भारत मस्त भारत”मिशन की सराहना करते हुए कहा कि समाज में हँसी और सकारात्मक ऊर्जा का प्रचार आज सबसे बड़ी आवश्यकता है।
https://ift.tt/ltYq8BC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply