नमस्कार,
आज की सबसे बड़ी खबर पीलीभीत से आई है। यहां से जयपुर गई बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। दूसरी खबर छठ महापर्व को लेकर है। पूरे यूपी में भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर महिलाओं का व्रत पूरा हुआ। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1. बस हाईटेंशन लाइन से टकराई, 2 की मौत
यूपी के पीलीभीत से राजस्थान के जयपुर जा रही बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इससे बस में करंट उतर आया। इसके बाद आग लग गई। बस में सिलेंडर लदे थे, जिनमें से एक में विस्फोट हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर झुलस गए। इनमें से 5 की हालत गंभीर है। पूरी खबर पढ़िए 2. यूपी में छठ महापर्व: बारिश के बीच पूजा, आतिशबाजी
यूपी में 4 दिनों तक चलने वाला छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। महिलाएं सूप लेकर नदी में उतरीं और भगवान सूर्य की उपासना की। वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर समेत कई जिलों के घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी। सड़क से लेकर घाट तक छठ मइया के गीत गूंजते रहे। पूरी खबर पढ़िए 3. हिंदू छात्रा को बुर्का पहनाने वाले का हाफ एनकाउंटर
कन्नौज में लव जिहाद के आरोपी इमरान को एनकाउंटर में पुलिस ने गोली मार दी। पैर में गोली लगते ही वह गिर पड़ा। पुलिस वाले उसे कंधे पर लादकर गाड़ी तक ले गए। 12वीं की छात्रा की मां ने बताया- इमरान ने बेटी को मुस्लिम लड़की के साथ मिलकर फंसाया। 13 अक्टूबर को उसे भगा ले गया। जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और बुर्का भी पहनाया। पूरी खबर पढ़िए 4. ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ पर भड़कीं मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिना नाम लिए भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को जमकर लताड़ा। उनके विवादित बयान ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ को मायावती ने सभ्य और संवैधानिक सरकार के लिए ‘खुली चुनौती’ करार दिया। मायावती ने चेतावनी दी कि ऐसे शरारती तत्वों का ‘विषैला हिंसात्मक खेल’ करोड़ों लोगों की जानमाल और मजहब पर खतरा है। पूरी खबर पढ़िए 5. लखनऊ-कानपुर समेत 8 जिलों में बारिश
लखनऊ और कानपुर समेत यूपी के 8 जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई। गोरखपुर, आगरा, मथुरा, बस्ती, कुशीनगर और अयोध्या में भी बरसात हुई। इसके चलते लोगों को ठंड का एहसास हुआ। काशी के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया- बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान उठा है। इसके चलते यूपी का मौसम बदला। अगले 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। पूरी खबर पढ़िए अब 8 अहम खबरें… 6. अखिलेश से नहीं छिनेगी मुलायम सिंह की कोठी
मुरादाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की कोठी सपा के पास ही रहेगी। मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोठी खाली कराने के प्रशासन के आदेश पर रोक लगा दी। दरअसल, 3 महीने पहले मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह ने मुलायम सिंह के नाम पर 31 साल से अलॉट कोठी का आवंटन रद्द कर दिया था। पूरी खबर पढ़िए 7. कानपुर में स्वीमिंग प्लेयर ने जान दी, जेब में मिली पर्ची
कानपुर में एक 11वीं के स्टूडेंट आरव ने सुसाइड कर लिया। जेब में मिले सुसाइड में लिखा था- Please Check My Notified…! घरवालों ने मोबाइल देखा, तो उसमें अंग्रेजी में लिखा था- मैं लंबे समय से परेशान चल रहा हूं। मुझे सपने में तीन-चार लोग दिखते हैं। वो लोग कहते हैं कि अपने परिवार को मार डालो। अगर नहीं मारोगे तो खुद मर जाओ। पूरी खबर पढ़िए 8. लखनऊ में योगी ने गुरुद्वारे में सिर नवाया
दिल्ली से चलकर तख्तश्री पटना साहिब की ओर जा रही ‘पवित्र जोड़े साहिब-गुरुचरण यात्रा’ लखनऊ पहुंच चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने यात्रा का स्वागत किया। योगी ने कहा- जहां गुरु महाराज के चरण पड़े, वह स्थान रामराज्य जैसा पवित्र हो जाता है। सिख गुरु का भारत की सनातन परंपरा में योगदान अतुलनीय है। पूरी खबर पढ़िए 9. सास-बहू-पोते की मौत, शव लेकर रोता रहा मामा
चंदौली में सास-बहू और पोते की सड़क हादसे में मौत हो गई। मंगलवार सुबह परिवार छठ पूजा के लिए घाट पर पैदल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इसके बाद एक बाइक को टक्कर मारते हुए भाग गया। हादसा इतना भीषण था कि सास-बहू और पोते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी खबर पढ़िए 10. गोरखपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
गोरखपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है, दोनों काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर बात करते रहे। ट्रेन आने पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पटरियों पर कूद गए। लोको पायलट की सूचना पर पुलिस पहुंची। देखा, तो लड़की की डेडबॉडी न्यूड थी। घटना पिपराइच रेलवे स्टेशन की है। पूरी खबर पढ़िए 11. पीएचडी स्कॉलर ने प्रोफेसर पर रेप की FIR कराई
आगरा की डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर PHD स्कॉलर ने शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने 2 साल तक शादी का झांसा देकर रेप किया। वह उसे मध्यप्रदेश और मथुरा के होटलों में ले जाकर शोषण करते थे। छात्रा ने न्यू आगरा थाने में बेसिक साइंस विभाग के केमिस्ट्री प्रोफेसर, प्रो. गौतम के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पूरी खबर पढ़िए 12. वाराणसी पुलिस ने पकड़ा शातिर ATM टप्पेबाज
वाराणसी पुलिस ने ATM बदलकर टप्पेबाजी करने वाले को अरेस्ट कर लिया। आरोपी के पास से 34 बैंकों के एटीएम कार्ड मिले हैं। वह वाराणसी समेत उड़ीसा और कर्नाटक के लोगों से ठगी कर चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी भोजपुरी इंडस्ट्री में मॉडल है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पूरी खबर पढ़िए 13. पति को होटल में प्रेमिका संग पकड़ा, चप्पलों से पीटा
अमरोहा में एक महिला ने अपने पति की चप्पलों से पिटाई कर दी। दरअसल, उसने पति और उसकी प्रेमिका को एक होटल में रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों को कमरे में साथ देखकर महिला आगबबूला हो गई। उसने पति पर ताबड़तोड़ चप्पलों की बरसात कर दी। इस बीच किसी तरह पति वहां से भागने में कामयाब हो पाया। पूरी खबर पढ़िए खबर जो हटकर है… 14. कौशांबी में 95 के बुजुर्ग को बताया दबंग
कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र में एक 95 साल के बुजुर्ग जगपत यादव को दबंग बताए जाने के आरोप को झूठा साबित करने के लिए मंगलवार को उनके परिजन उन्हें चारपाई पर लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। मखऊपुर गांव निवासी जगपत यादव के खिलाफ कुछ लोगों ने निर्माण कार्य में बाधा डालने की शिकायत की थी। पूरी खबर पढ़िए कल का इवेंट
15. बसपा पदाधिकारियों के साथ मायावती की अहम बैठक
बहुजन समाज पार्टी ने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए मुस्लिम समाज को जोड़ने की बड़ी मुहिम शुरू कर दी है। पार्टी ने प्रदेश के हर मंडल में मुस्लिम भाईचारा कमेटी का गठन कर लिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार यानी 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय पर इन सभी कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगी। बैठक में सिर्फ मुस्लिम नेताओं को बुलाया गया है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
https://ift.tt/lTnKXQq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply