रूस-यूक्रेन युद्ध पर नई बातचीत के लिए अमेरिका, यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों के प्रतिनिधिमंडल की जिनेवा में बैठक हुई। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के ऑफिस के के हेड एंड्री यरमक के मुताबिक पहली मीटिंग यूक्रेनी और यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई। उन्होंने इस मीटिंग को बहुत रचनात्मक बताया। दूसरी मीटिंग अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मीटिंग में मौजूद थे। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने मीटिंग पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बातचीत अच्छी चल रही है।
इसे भी पढ़ें: Russia Robot: राष्ट्रपति पुतिन ने की ‘ग्रीन’ रोबोट के डांस की तारीफ, पिछली फजीहत पर रूस का जवाब
हालांकि, इस बातचीत के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दुथ सोशल पर पोस्ट किया, ‘यूक्रेन की लीडरशिप ने हमारी कोशिशों के लिए बिल्कुल भी शुक्रिया नहीं कहा है और यूरोप अब भी रूस से तेल खरीद रहा है। ट्रंप ने लिखा, ‘मुझे वह युद्ध विरासत में मिला है, जो कभी होना ही नहीं चाहिए था। यह युद्ध हर किसी के लिए नुकसानदेह है। खासकर उन लाखों लोगों के लिए जिनकी जान बेवजह गई।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका-रूस का सीक्रेट प्लान! जेलेंस्की की गर्दन पर ट्रंप ने रखी तलवार, यूक्रेन को माननी होगी शर्मनाक डील?
यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगी देशों के बीच जिनिवा में बात हुई, जिसमें ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल थे। करीब चार साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका द्वारा तैयार किए गए 28 सूत्री प्रस्ताव से यूक्रेन और दूसरे देशों में चिंता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जैलेंस्की ने कहा है कि उनके देश को अपने संप्रभु अधिकारों के लिए खड़े होने और आवश्यक अमेरिकी समर्थन को बनाए रखने के बीच एक कठिन विकल्प का सामना करना पड़ सकता है।
https://ift.tt/3BDKoeW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply