सिटी रिपोर्टर | मंझौल बिहार सरकार उद्योग विभाग की इकाई पबरा स्थित एसआरजी इंटरप्राइजेज परिसर में चेरिया बरियारपुर विधायक अभिषेक आनंद का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान प्लांट के संचालक ई अभिराम झा, आरसीएस कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष आदर्श भारती आदि ने विधायक को सम्मानित किया। जिसके बाद विधायक ने 2024 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी द्वारा चयनित प्लांट के कार्यस्थल का निरीक्षण किया। यहां सत्तू, आटा, बेसन, भूंजा, मुरही सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों का उत्पादन किया जा रहा है। फिलहाल प्रोडक्ट लॉन्चिंग की तैयारी फर्म द्वारा किया जा रहा है। प्रोपराइटर सह युवा उद्यमी घनश्याम देव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार से काम फर्म द्वारा काम किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस इकाई को हमारे और उद्योग विभाग के स्तर से हर संभव प्रोत्साहन मिलता रहेगा। विधायक ने कहा कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विशेष मुहिम चलाया जाएगा। जिससे क्षेत्र में बिहार सरकार के उद्योग नीतियों से लाभान्वित इकाइयों की अधिक से अधिक स्थापना हो सके। क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर प्रखंड के मेहदा शाहपुर, पबरा और नावकोठी प्रखंड के महिश्वारा, पहसारा में जनता के दरवाजे तक पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इस अवसर पर पबरा के पूर्व मुखिया रमाकांत झा, अभय सिंह, हरिहर सिंह, जेडीयू नेता रामजतन महतो, भाजपा नेता संजीव झा, मंडल महामंत्री चंदन झा आदि थे।
https://ift.tt/uR3lXcM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply