नवादा में एक युवक की पीट-पीटकर और चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गोनावां स्थित मजार के पास हुई। मृतक की पहचान रामनगर मोहल्ला निवासी बबलू सिंह के बेटे प्रशांत कुमार उर्फ विपुल सिंह(26) के रूप में हुई है। अपराधियों ने प्रशांत को पहले बुरी तरह पीटा और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें खुली छोड़कर फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, डीएसपी एलेश कुमार, थाना प्रभारी अविनाश कुमार सहित 50 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस बल ने इलाके में आधा दर्जन स्थानों पर अपराधियों के घरों पर छापेमारी की, लेकिन कोई भी अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगा। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे इलाके में फरार हो गए। दोस्त की शादी में आया था घर मृतक प्रशांत पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह अपने घर का सबसे बड़ा बेटा था। उसके दोस्त रोशन कुमार ने बताया कि प्रशांत शुक्रवार को ही पटना से नवादा एक दोस्त की शादी में शामिल होने आया था। उसी दिन उसके दोस्त का जन्मदिन भी था। प्रशांत रविवार को वापस पटना जाने वाला था, लेकिन शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। उसके पिता जयपुर में निजी काम करते हैं। घर में उसकी मां का बुरा हाल है। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कुछ अपराधियों के घर पर छापामारी कर रही है। वे अपराधी अभी एक हफ्ता पहले ही जेल से निकले हैं। उनके घर पर भी छापामारी की गई है। छापेमारी कर रही पुलिस जेल से निकलने के बाद अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। बेखौफ होकर युवक की कत्ल कर दिया गया है। कनपटी के पास चाकू की निशान देखने को मिला है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर डीएसपी हुलास कुमार ने पत्रकारों को बताया कि चाकू मार कर हत्या की गई है। हत्या की वजह पुलिस पता कर रही है। पुलिस के द्वारा कई स्थानों पर छापामारी भी की जा रही है।
https://ift.tt/vk7F2q4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply