भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी यात्रियों की सुरक्षा और पारदर्शी टिकटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म और यात्री निवास में रेलवे द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य टिकट दलालों, नक्कालों और जालसाजों से यात्रियों को सतर्क करना और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी देना था। अभियान के दौरान रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने यात्रियों से अपील की कि वे किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपना टिकट, पहचान पत्र, व्यक्तिगत जानकारी या मोबाइल नंबर न दिखाएं। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि कई बार जालसाज खुद को रेलवे कर्मचारी या मददगार बताकर यात्रियों से जानकारी लेकर उनका टिकट बदलवा देते हैं या धोखाधड़ी कर लेते हैं। इसे देखते हुए यात्रियों को अधिकृत टिकट काउंटर या डिजिटल प्लेटफॉर्म-यूटीएस ऐप अथवा आईआरसीटीसी के माध्यम से ही टिकट लेने की सलाह दी गई। काउंटर से टिकट लेने के दौरान टिकट और भुगतान राशि को ध्यान से जांचने की भी बात कही गई। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से कहा कि किसी तरह की टिकट संबंधी समस्या आने पर वे सीधे टिकट काउंटर, वाणिज्य अधीक्षक (सीओएम) या स्टेशन अधीक्षक से संपर्क करें। ट्रेन संचालन, आरक्षण, टिकट रद्दीकरण और अन्य सेवाओं की वास्तविक जानकारी केवल रेलवे के पूछताछ केंद्र या अधिकृत माध्यम से ही लेने की सलाह दी गई। रेलवे ने यह चेताया कि टिकट दलाली या टिकट जालसाजी जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों से सावधान रहें। ऐसा कोई भी संदेहास्पद व्यक्ति दिखे तो तुरंत नज़दीकी रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ या जीआरपी को सूचना दें। मौके पर मौजूद आरपीएफ टीम ने यात्रियों को बताया कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाती है और पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी सजा का प्रावधान है। यात्रियों ने अभियान की सराहना की अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्लेटफार्म पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार घोषणाएं की गई। साथ ही पंपलेट और पर्चे बांटकर लिखित रूप में भी मुख्य बिंदुओं की जानकारी यात्रियों को दी गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जागरुकता बढ़ने से न केवल जालसाजी की घटनाएं कम होंगी बल्कि स्टेशन परिसर में पारदर्शिता और सुरक्षा का माहौल भी मजबूत होगा। अभियान के दौरान कई यात्रियों ने अभियान की सराहना की। उनका कहना था कि अक्सर त्योहारों या भीड़भाड़ के समय टिकट दलाल सक्रिय हो जाते हैं और भोले-भाले यात्रियों को निशाना बनाते हैं। रेलवे द्वारा चलाया गया यह अभियान ऐसे मामलों को रोकने में मददगार साबित होगा। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे जागरुकता कार्यक्रम जारी रहेंगे ताकि यात्रियों तक सुरक्षित टिकटिंग की जानकारी लगातार पहुंचती रहे।
https://ift.tt/h1o3KVv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply