भागलपुर जिले के चांदपुर पंचायत स्थित मोहदीपुर गांव में निर्माणाधीन सड़क के कार्य में आ रही बाधा को दूर करने के लिए बुधवार को अंचल प्रशासन की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। यह बाधा सड़क के बीच में आ रही रैयती जमीन के कारण थी। निरीक्षण के दौरान अंचल कर्मी और अमीन ने मौके पर पहुंचकर जमीन का मापन और मूल्यांकन किया। जानकारी के अनुसार, सड़क निर्माण के बीच कुछ हिस्सा निजी स्वामित्व वाली जमीन का पड़ रहा था, जिसके कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा था। अंचल अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि संबंधित जमीन का मूल्यांकन कर अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई पूरी कर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, ताकि सड़क निर्माण में किसी प्रकार की रुकावट न रहे। प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया कि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की है। प्रशासन का मानना है कि इस सड़क के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और गांव के विकास को गति मिलेगी। मामले की लगातार निगरानी की जा रही है और प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
https://ift.tt/zsa3Fwf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply