भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ,भारतीय रिजर्व बैंक और राष्ट्रीय अभियान ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ के तहत पूर्वी चंपारण में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सभागार में हुए इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के विभिन्न बैंकों में निष्क्रिय पड़े 3,49,049 खातों में जमा 96.86 करोड़ रुपये की वित्तीय संपत्तियों को उनके वास्तविक धारकों तक पहुंचाना है। SBI के निष्क्रिय खातों में सबसे अधिक 42.54 करोड़ रुपये जमा ये वे खाते हैं जिनमें दस वर्ष से अधिक समय से कोई लेन-देन नहीं हुआ है और राशि बिना दावे के बैंकों में पड़ी है। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जिले में निष्क्रिय खातों में सबसे अधिक राशि 42.54 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में जमा है, जबकि सर्वाधिक 1,33,872 खाताधारक बिहार ग्रामीण बैंक में लंबित हैं। गांव-गांव में जागरूकता फैला रहे हैं। अधिक से अधिक निष्क्रिय खातों की राशि रिजर्व बैंक से मिले भारत सरकार की पहल पर अब बैंक इन खाताधारकों या उनके आश्रितों का पता लगाकर खातों में जमा राशि लौटाएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित नागरिकों, बैंक प्रतिनिधियों और ग्राहकों से अपील की कि वे इस अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक निष्क्रिय खातों की राशि रिज़र्व बैंक से प्राप्त की जा सके। उन्होंने सभी बैंकों को जिला बैंकिंग शाखा प्रभारी से पूर्ण सहयोग लेने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया विधायक प्रमोद कुमार ने भी नगर आयुक्त के माध्यम से खाताधारियों का पता लगाने की प्रक्रिया को मजबूत करने पर जोर दिया, जिस पर नगर आयुक्त ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख, एसबीआई के उपमहाप्रबंधक, आरबीआई प्रतिनिधि एवं सांसदों के प्रतिनिधियों ने अभियान पर विस्तृत चर्चा की और केंद्र सरकार की इस पहल की सराहना की। शिविर में उपस्थित नागरिकों को बताया गया कि यह विशेष अभियान देशभर में लोगों को सरल प्रक्रिया के माध्यम से दावा प्रस्तुत कर अपनी राशि वापस पाने का अवसर प्रदान कर रहा है। अभियान का उद्देश्य वित्तीय जागरूकता, पारदर्शी निपटान, केवाईसी अपडेट, सक्रिय खाता संचालन और उचित नामांकन जैसी अच्छी आदतों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा जारी 7.30 मिनट का जानकारीपूर्ण वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। अभियान पर आधारित एक बुकलेट का भी विमोचन भी हुआ जिसे अत्यंत उपयोगी बताते हुए जिलाधिकारी ने इसे जिला प्रशासन के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रसारित करने का निर्देश दिया। अंत में अभियान पर आधारित एक बुकलेट का भी विमोचन किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में दावा प्रक्रिया सरल और पारदर्शी है। बैंक अपने सीएसपी, बीसी तथा आरबीआई के सीएफएल के माध्यम से
https://ift.tt/FUf8zC4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply