मोतिहारी के छोड़ादानों थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में बुधवार सुबह नहर किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 55 साल के बिगु राय के रूप में हुई है, जो पेशे से ड्राइवर थे। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने नहर किनारे एक व्यक्ति को गिरा हुआ देखा। पास जाकर देखा तो वह अचेत अवस्था में थे। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। डॉक्टरों ने मृत घोषित किया परिजन मौके पर पहुंचे और बिगु राय को स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा छोड़ादानों थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद होगी। परिजन हैरान- कैसे गिर पड़े, साफ नहीं परिजनों ने बताया कि बिगु राय रोज की तरह नगर की ओर गए थे। लेकिन अचानक नहर किनारे कैसे गिरे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार के अनुसार वह किसी तरह की बीमारी से भी पीड़ित नहीं थे। परिवार की आर्थिक रीढ़ थे बिगु राय बिगु राय परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे। ड्राइवरी करके वे अपने चार बेटों और एक बेटी का लालन-पालन कर रहे थे। दो बेटों और एक बेटी की शादी भी कर चुके थे। परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। ग्रामीणों ने जांच की मांग की ग्रामीणों ने प्रशासन से इस घटना की गहराई से जांच करने की मांग की है, ताकि मौत के असली कारणों का खुलासा हो सके। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/GPAyUd3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply