मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी पंचायत अंतर्गत अजगरी गांव में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने आम के बगीचे में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ देखा। मृतक की पहचान वार्ड संख्या एक निवासी शियालाल साह के 18 साल के बेटे अनिल कुमार के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। शादी समारोह में गया समझकर निश्चिंत थे परिजन परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात गांव में ही लखिन्द साह के यहां शादी समारोह था। उन्होंने समझा कि अनिल उसी कार्यक्रम में गया है, इसलिए देर रात तक घर न लौटने पर भी किसी ने चिंता नहीं की। लेकिन सुबह फंदे से लटके शव की जानकारी मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ‘न किसी से विवाद, न कोई दुश्मनी’- रोते हुए बोला पिता पिता शियालाल साह ने बताया कि अनिल का किसी से कोई विवाद नहीं था। वह शांत, सरल और मिलनसार स्वभाव का लड़का था। खेती-बारी में पिता का हाथ बंटाता था और परिवार का दुलारा था। उन्होंने कहा कि बेटे की ऐसी मौत की वजह समझ से परे है। मां बार-बार बेहोश हुईं, गांव में मातमी सन्नाटा अनिल की मौत की खबर सुनते ही मां रीता देवी बेसुध हो गईं और बार-बार मूर्छित होकर गिरती रहीं। ग्रामीणों ने बताया कि अनिल मेहनती और सभ्य लड़का था। उसकी अचानक हुई संदिग्ध मौत से गांव में शोक और दहशत का माहौल है। लोग घटना की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। थानेदार और डीएसपी मौके पर सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष अशोक साह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। इसके बाद पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी पहलुओं की जांच का निर्देश दिया। प्रेम प्रसंग की आशंका प्रारंभिक जांच में पुलिस ने प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की आशंका जताई है, लेकिन अधिकारियों के अनुसार अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि युवक की मौत आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/aM0bky6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply