मोतिहारी पुलिस ने एक अंतरजिला बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी से आठ से अधिक बाइक चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी की पहचान सिकारंगंज थाना क्षेत्र के हसमुदीन के रूप में हुई है, जिस पर मोतिहारी सहित कई अन्य जिलों में मामले दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश में थी। पुलिस को एल.एन.डी. कॉलेज परिसर से एक बाइक चोरी होने की सूचना मिली थी। इस संबंध में तुरंत एक मामला दर्ज किया गया और जांच की जिम्मेदारी एसआई सुमन कुमारी को सौंपी गई। संभावित ठिकानों पर किया छापा एसआई सुमन कुमारी ने वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करते हुए जांच शुरू की। उन्होंने सबसे पहले कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की स्पष्ट पहचान हुई। पहचान के बाद पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। लगातार पांच दिनों तक तकनीकी और मानवीय पड़ताल के बाद पुलिस को सफलता मिली। आरोपी हसमुदीन को चोरी हुई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी ने गिरोह का किया खुलासा एसआई सुमन कुमारी ने बताया कि इस गिरफ्तारी से पुलिस के लिए लंबे समय से चुनौती बने आठ बाइक चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में अपने गिरोह के कई अन्य सदस्यों के नाम भी बताए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर इनके नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा। नगर थाना पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। कॉलेज प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम, विशेषकर एसआई सुमन कुमारी की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
https://ift.tt/2csdL1S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply