बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्करी का नेटवर्क पूरी तरह थम नहीं पाया है। हालांकि, पुलिस ऐसे तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई तेज कर रही है। इसी क्रम में मोतिहारी के सिकरहना SDPO उदय शंकर के नेतृत्व में अनुमंडल क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत चिरैया थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली लाल बकेया नदी के किनारे चुलाई शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही SDPO के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई। सभी 5 भट्ठियां ध्वस्त की गई पुलिस को मौके पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से चुआई शराब तैयार करने के लिए बनाई गई 5 भट्ठियां मिलीं। पुलिस ने इन सभी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया, वहीं करीब एक हजार लीटर से अधिक अर्ध-निर्मित चुआई शराब को भी नष्ट कर दिया गया। हालांकि, शराब तस्कर पुलिस की कार्रवाई का पता लगते ही मौके से फरार होने में सफल रहे। अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही पुलिस SDPO उदय शंकर ने बताया कि नेपाल से सटा सीमा क्षेत्र होने के कारण इस इलाके में शराब की तस्करी और अवैध निर्माण की गतिविधियां समय-समय पर सामने आती रहती हैं। इसी वजह से पुलिस लगातार अभियान चलाकर इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। फरार हुए शराब तस्करों की पहचान कर ली गई उन्होंने कहा कि फरार हुए शराब तस्करों की पहचान कर ली गई है और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। SDPO ने आगे बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने और तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए थाना स्तर पर भी लगातार गश्ती और छापेमारी जारी रहेगी। पुलिस की इस त्वरित और बड़ी कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष का माहौल है, वहीं अवैध शराब व्यापार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
https://ift.tt/5cwe9Up
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply