मोतिहारी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव स्थित भारतमाला रोड पर हुई। बच्ची की पहचान रिया कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार एक शादी समारोह में शामिल दूल्हे की बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने बच्ची के शव को सड़क पर रखकर भारतमाला मार्ग को जाम कर दिया। इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को करीब दो घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया सूचना मिलने पर पकड़ीदयाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त करवाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया मृतका रिया कुमारी बड़का गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी झापस राम की इकलौती बेटी थी। रिया की मां उर्मिला देवी ने बताया कि उनकी बेटी सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार दूल्हे की गाड़ी ने बिना हॉर्न दिए उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। वाहनों की गति पर सख्त नियंत्रण लगाने की मांग की ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शादी-विवाह के दौरान बराती वाहन अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से विवाह समारोहों में चलने वाले वाहनों की गति पर सख्त नियंत्रण लगाने की मांग की है। आसपास लगे CCTV की फुटेज भी खंगाली जा रही घटना के बाद पकड़ीदयाल पुलिस ने फरार वाहन और चालक की तलाश तेज कर दी है। आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि वाहन के नंबर और चालक की पहचान हो सके।
https://ift.tt/tDHS8dm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply