मोतिहारी में 2 दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 का मंगलवार को महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में शुभारंभ हुआ। कला, संस्कृति और युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त देखरेख में आयोजित इस उत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, सदर एसडीओ श्वेता भारती और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जोरवाल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार हर वर्ष युवा उत्सव का आयोजन करती है। इसका मुख्य उद्देश्य बिहार की पारंपरिक लोक कला, संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण करना तथा युवाओं को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारना है। DM ने जिले के कलाकारों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई उन्होंने यह भी कहा कि मोतिहारी के कलाकारों ने पूर्व में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पुरस्कार जीते हैं। जिलाधिकारी ने इस वर्ष भी जिले के कलाकारों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उत्सव के पहले दिन समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल आए प्रतिभागियों के नामों की घोषणा मौके पर ही कर दी गई। दूसरे दिन विजेताओं को मंच पर सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया युवा उत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों और संस्थानों के बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य मानस और बिनोद तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। उत्सव के दूसरे और अंतिम दिन प्रेक्षागृह में वक्तृत्व (भाषण), कहानी और कविता प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसी दौरान पूर्वाह्न 10 बजे से बैरिया, फुरसतपुर स्थित मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला स्तरीय इनोवेशन ट्रैक (विज्ञान प्रदर्शनी) और साइंस मेला भी लगेगा। चयनित युवाओं को राष्ट्रीय युवा उत्सव में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए चुना जाएगा। यहां चयनित युवाओं को राष्ट्रीय युवा उत्सव में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में डीपीओ समग्र शिक्षा, डीपीओ स्थापना, डीपीओ योजना एवं लेखा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, इवलीन प्रकाश, रामभजू निराला, मीडिया प्रभारी शकील अहमद सहित कई पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/0OhS67q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply